डेढ़ वर्षीय बच्चे की मां ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार वालों ने लगाए यह आरोप
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 08:14 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत सिंह) : थाना बटाला के फतेहगढ़ चूड़ियां कस्बे के शमशेरपुर गांव की 30 वर्षीय विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। विवाहिता डेढ़ वर्षीय बच्चे की मां थी और अपने ससुराल वालों से तंग आकर उसने फांसी लगा ली। वहीं मृतका के परिजनों व रिश्तेदारों का आरोप है कि उसका पति व ससुराल वाले लंबे समय से अधिक दहेज के लिए उनकी बेटी को मारते-पीटते थे। उनका आरोप है कि लड़की ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उससे मारपीट करके उसे फांसी लगा दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
इस मामले में मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि रिंपी (30) की शादी करीब 5 साल पहले शमशेरपुर गांव के दलविंदर से हुई थी और उसका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। रिंपी का पति व ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और कई उसके पति ने उसे पीटा। कई बार मामला पंचायत तक जा पहुंचा। मृतक की बहन व जीजा सोनू ने बताया कि दोपहर में भी उनके पास फोन आया कि दोनों के बीच झगड़ा हो रहा है, जब वे गांव पहुंचे तो देखा कि रिंपी का शव फंदे पर लटका हुआ था।
वहीं, समाजसेवी अमृतप्रीत कौर ने कहा कि रिंपी के माता-पिता नहीं हैं और उसकी शादी भी उन्हीं ने तय की थी। आवश्यकता से अधिक दहेज देने के बावजूद उसका पति व ससुर उसे प्रताड़ित व मारपीट करते थे। परिवार न्याय की मांग कर रहा है। उधर, रिंपी की सास ने खुद को और बेटे को बेकसूर बताते हुए कहा कि उनका बेटा दलविंदर काम पर गया था। उसे नहीं पता कि रिंपी की मौत कैसे हुई।
इस संबंध में थाना घनीये बांगर के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी है। जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्ची के गले में रस्सी के निशान थे। मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here