बेटे के अवैध संबंधों का खामियाज़ा, मां से मारपीट कर किया जख्मी, 3 पर केस दर्ज
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 05:01 PM (IST)

गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने बीते दिन गांव बीड़ हरबंसपुरा में प्रेम संबंधों के शक की वजह को लेकर एक महिला को मारपीट करके जख्मी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने की विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के एएसआई जसपाल चंद ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता जसविन्द्र कौर पत्नी सतपाल सिंह वासी गांव बीड़ हरबंसपुरा ने बताया कि जब वह बीते दिन कुछ सामान लेने के लिए गुबख्श सिंह की दुकान पर गई थी तो रास्ते में साजन पुत्र खिलारा, खिलारा सिंह व जिंद्र कौर पत्नी खिलारा सिंह ने उसे घेर लिया और कहा कि तुम्हारे लड़के ने सीमा के साथ जो प्रेम संबंध बनाए है, उसका आज तुझे मजा चखा देंगे, जिसके बाद उक्त लोगों ने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे जख्मी कर दिया। मामले की जांच कर रहे जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त सभी लोगों पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।