मां के आशिक ने बेटे को बेरहमी से पिटवाया, आपत्तिजनक हालत में दो बार पकड़ चुका था रंगे हाथ

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 04:18 PM (IST)

खन्ना: मंदिर की दहलीज में नाक रगड़ते हुए पहले तो परिवार के लिए बेटा मांगा, पर ज्यों ही बेटा जवान हुआ तो मां की आंखों में चुभने लग पड़ा। यही कारण रहा कि शहर में एक अजीबो गरीब मां की करतूत देखने को मिली जिस मां ने अपना दूध पिलाकर अपने बेटे को बड़ा किया, वही मां आज अपने बेटे की दुश्मन बन गई और उसे जान से मारने के उद्देश्य से अपने ही आशिक तथा उसके दोस्तों को अपने बेटे की सुपारी देते हुए उसे बुरी तरह से पिटवाया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहले की महिला ने आज अपने आशिक तथा उसके दोस्तों से अपने ही नौजवान बेटे को बुरी तरह से पिटवाते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।इतना ही नहीं हमलावरों ने उस पर लोहे के तेजधार हथियारों से भी हमला किया। जिसे खून से लथपथ एक अस्पताल में दाखिल कराकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीड़ित बेटे ने बताया कि उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद वह घर की सारी जिम्मेवारी अपने कंधों पर लेते हुए घर को बाखूबी चला रहा था। इसी बीच उनके घर में एक अन्य व्यक्ति आने लगा। जिसका चाल-चलन ठीक न होने कारण उसने अपनी मां को उसे घर आने से रोकने के लिए बोला। कुछ समय तो मां के कहने पर वह व्यक्ति घर नहीं आया लेकिन उसके बाद वह उसकी मां के साथ छिपकर मिलने लग पड़ा।

कुछ दिन उसने खुद अपनी ही मां को उस व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इस उपरांत मां ने उसकी सौगंध खाते हुए भविष्य में उसे कभी भी न बुलाने की शपथ भी दी थी। कुछ दिन यह सिलसिला रुकने के उपरांत फिर से शुरू हो गया और आज घटना वाले दिन जब वह काम से यूं ही घर लौटा तो उसने फिर अपनी मां को उस व्यक्ति के साथ  आपत्तिजनक अवस्था में देखा। विरोध जताने पर पहले तो उसकी मां तथा उस व्यक्ति ने उसे बुरी तरह से पीटा फिर वे अपने अन्य दोस्तों को ले आया। जिन्होंने फिर से उसे बुरी तरह से पीटते हुए उसे घायल कर दिया।संपर्क साधने पर उसकी मां ने सभी आरोपों को झूठ तथा निराधार करार दिया। वहीं, पुलिस भी इस तनातनी को लेकर अचंभे की स्थिति में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News