परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटे को इस हालत में देख मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 11:59 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब: गत दिनों अरमानदीप सिंह (15) पुत्र नरिंदर सिंह निवासी  दशमेश नगर सरहिंद जोकि एक प्राइवेट स्कूल में  10+1 में पढ़ता था, का शव गांव सराला कलां, जिला पटियाला के पास भाखड़ा नहर में से मिलने का समाचार है। थाना सरहिंद के सहायक थानेदार बलवीर सिंह ने बताया कि अरमानदीप सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी दशमेश नगर सरहिंद जोकि बीते कई दिनों से लापता था। अरमानदीप सिंह का मोटरसाइकिल का नंबर पी.बी. 23Q- 6985 गांव तरखान माजरा के पास से गुजरने वाली भाखड़ा नहर से मिला था 15 वर्षीय बेटे की मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

अरमानदीप सिंह के पिता नरिंदर सिंह के बयान पर थाना सरहिंद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। नरिंदर सिंह को शक था कि उसके बेटे अरमानदीप सिंह को किसी ने अगवा कर लिया है, लेकिन अरमनदीप का शव गांव सराला कलां, जिला पटियाला से गुजरने वाली भाखड़ा नहर में मिला। अरमानदीप सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब लाया गया और पोस्टमार्टम किया, लेकिन सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब के डॉक्टरों ने अरमनदीप सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया। राजिंदरा अस्पताल पटियाला में पोस्टमार्टम कराने के बाद अरमानदीप सिंह के शव को वारिसों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News