अमृतपाल सिंह के भाई को कोर्ट से झटका, आया ये फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 04:52 PM (IST)
पंजाब डेस्क : खडूर साहिब से सांसद चुने गए अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार नशे सहित गिरफ्तार किए गए हरप्रीत सिंह हैप्पी व उसके साथी को अदालत से राहत नहीं मिली है। फिल्लौर कोर्ट ने हरप्रीत सिंह व उसके साथी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
बता दें कि खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को फिल्लौर के पास आइस ड्रग सहित गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में हरप्रीत सिंह व उसके दोस्त ने अदालत में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर पहले 20 जुलाई को सुनवाई होनी थी पर कुछ कारणों की वजह से यह सुनवाई नहीं हो पाई थी। इसके बाद आज यानि 23 जुलाई को इस मामले में सुनवाई हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here