Imperial Medical Hall पहुंचे सांसद चन्नी, लूट की वारदात को लेकर किया ये दावा
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 04:35 PM (IST)
जालंधर : Imperial Medical Hall में गत दिन हुई लूट के मामले में अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जालंधर से कांग्रेस के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी आज मेडिकल हॉल पहुंचे और दुकान मालिक के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि लूटपाट की जालंधर में वारदातें बढ़ गई है।
इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा किवेस्ट हलके के उप चुनाव में आप की जीत के बाद लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चन्नी ने दुकानदारों व व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने कर्मियों और कैश की इंश्योरेंस करवा कर रखें। इसके साथ ही कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि कांग्रेस लुटेरों का डट कर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संसद में सेशन चल रहा है पर वह इस वारदात की खबर मिलने के बाद जालंधर पहुंचे हैं।
चन्नी ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप पर 1994 में लूट की वारदात हुई थी। इस दौरान आरोपी 37 हजार के करीब नकदी लूट कर ले गए थे पर उन्होंने इंश्योरेंस कार्रवाई हुई थी। इसके चलते उन्हें पैसे वापिस मिल गए थे। उन्होंने कहा कि उनकी पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से बात हुई है। इस दौरान स्वप्न शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि लुटेरों को ट्रेस कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here