कोरोना को लेकर सांसद सनी देओल की लोगों से अपील-खुद को घरों में आईसोलेट कर सरकार को दें सहयोग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 12:48 PM (IST)

अमृतसर/गुरदासपुर: गुरदासपुर से सांसद  सनी देओल ने कोरोना वायरस लो लेकर लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। वीडियो के द्वारा उन्होंने लोगों को एक-दूसरे से दूर रहने और अपने आप को घरों में ही आईसोलेट करने की अपील की है।

इसके साथ ही जनता कर्फ़्यू वाले दिन लोगों की तरफ से घरों से बाहर आकर जश्न मनाने को उन्होंने बेवकूफी बताया। उनका कहना है कि लोगों को घरों में ही रह कर सरकार और प्रशासन का सहयोग देना चाहिए। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनज़र ही सरकार की तरफ से कर्फ्यू जैसा फैसला लिया गया है। जनता के इसमें सरकार को सहयोग देना चाहिए । उल्लेखनीय है कि विश्व भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक इससे लगभग 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में इससे 10 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 500 के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं। यदि बात की जाए पंजाब की तो यहां 23 केस पाजिटीव पाए गए हैं,जबकि 1 की मौत हो चुकी है । पंजाब में कोरोना का ज्यादातर पाजिटिव मरीज वहीं हैं, जो इटली से लौटे बुजुर्ग बलदेव सिंह के संपर्क में आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News