श्री अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने ठुकराया पाकिस्तान का न्यौता

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 10:44 PM (IST)

अमृतसर(दीपक): पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के खुले रास्ते का समागम जो 28 नवंबर को पाकिस्तान की सरकार की तरफ से रास्ते के निर्माण का नींव पत्थर रखने के लिए रखा जा रहा है, का न्यौता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विशेष तौर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को जो भेजा है उसे जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने ठुकरा दिया है।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के निजी सहायक रणजीत सिंह ने बताया कि यह न्यौता इसलिए कबूल नहीं किया गया क्योंकि जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब पहले ही काफी व्यस्त हैं। इसलिए जत्थेदार साहिब पाकिस्तान में होने वाले नींव पत्थर रखने के समागम में शामिल नहीं होंगे। जिक्रयोग्य है कि यह पहला मौका था जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को न्यौता भेजा। पंथक राजनीतिक सरगर्मियों में इस बात की बहुत चर्चा है कि पहली बार मिले आमंत्रण को कबूल न किया जाना कई सवाल पैदा करता है। बार-बार टैलीफोन करने पर भी जत्थेदार साहिब के साथ सीधी बात नहीं हो सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News