इस्तीफे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद वापिस सीट पर पहुंचे MTP

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 01:02 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): इस्तीफे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद एम.टी.पी. सोमवार को वापिस सीट पर पहुंच गए। यहां बताना उचित होगा कि एम टी पी रजनीश वधवा द्वारा 21 से 25 जुलाई तक छुट्टी के लिए आवेदन दिया गया था। इसे मंजूरी देने की बजाय कमिश्नर द्वारा एतराज लगा दिया गया था।

इस संबंधी विरोध दर्ज करवाने के लिए एम.टी.पी. द्वारा मेल के जरिए इस्तीफे का नोटिस भेज दिया और 31 जुलाई तक छुट्टी देने की मांग की गई। इसे लेकर अटकलें लगाई गई कि चंडीगढ रोड स्थित माल के अवैध निर्माण को गलत तरीके से रेगुलर करने के दबाव से बचने के लिए एम.टी.पी. द्वारा पहले छुटटी व फिर इस्तीफा देने का फार्मूला अपनाया गया है।

इसी बीच सोमवार को एकाएक एम.टी.पी. अपनी सीट पर वापिस पहुंच गए और डाक कलियर करने के अलावा बिल्डींग ब्रांच के व्हाटस एप ग्रुप में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी मेसेज भी डाले। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नही हुआ कि एम.टी.पी. द्वारा दिया गया छुट्टी का आवेदन मंजूरी हो गया है या नही और उन्होंने अपनी लेटर के मुताबिक इस्तीफे के नोटिस की कापी कमिश्नर के आफिस में जमा करवा दी गई है या नही।

4 दिन बाद भी फाइनल नही हुई अमला सुपरडेंट की रिपोर्ट

इस मामले में कमिश्नर द्वारा छुट्टी मंजूर होने से पहले ही स्टेशन छोड़ने के आरोप में एम.टी.पी. को नोटिस जारी करने के अलावा लोकल बॉडीज विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को रिपोर्ट भेजने के निर्देश जारी किए गए थे। यह फाइल ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेंद्रु के जरिए 20 जुलाई को अमला सुपरडेंट के पास भेज दिया गया था लेकिन उसके द्वारा अब तक रिपोर्ट फाइनल नही की गई।\

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News