केंद्र के फैसले के बाद अटारी वाघा बार्डर सील, भारी सेना तैनात, देखें मौके के हालात

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:02 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए है। भारत ने सिंधु जल समझौते स्थगित कर दिया है,  पाक नागरिकों से  48 घंटे के अंदर भारत छोड़ देने के लिए कहा गया है, साथ ही अटारी बॉर्डर बंद करने का ऐलान किया गया है। वहीं इस कदम के बाद अटारी वाघा बार्डर को सील कर दिया गया है। मौके पर भारी सेना बल तैनात है।

इस सख्ती का असर अब पर्यटकों पर भी साफ नज़र आने लगा है। महाराष्ट्र से अमृतसर घूमने आए पर्यटक जब वाघा बॉर्डर पहुंचे तो उन्हें बीएसएफ द्वारा बॉर्डर बंद किए जाने की जानकारी मिली, जिससे वे निराश हो गए। मीडिया से बात करते हुए पर्यटकों ने कहा कि वे खासतौर पर वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने आए थे, लेकिन बॉर्डर सील होने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।

उन्होंने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से अपील की कि भारत सरकार पाकिस्तान से सभी समझौते रद्द करे और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए। जिन लोगों की जान गई है, हम उनके परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।" गौरतलब है कि पहलगाम हमले में 26 से ज्यादा निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News