अवैध रूप से मांस की कटाई करने वालों के खिलाफ नगर निगम का Action
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 12:08 PM (IST)

लुधियाना(हितेश) : नगर निगम द्वारा अवैध रूप से मांस की कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए शुक्रवार को गिल रोड एरिया में चेकिंग की गई, जिसके तहत 15 दुकानदारों को चालान जारी किए गए हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए कमिश्नर शेना अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा हंबड़ा रोड पर जो मार्डन स्लॉटर हाउस बनाया गया है, वहां बाकायदा वेटनरी डॉक्टरों द्वारा मेडिकल चेकअप करने के बाद मांस की कटाई की जाती है। लेकिन शहर में बडी संख्या में दुकानदारों द्वारा अब भी अवैध रूप से मांस की कटाई की जा रही है, जो मांस लोगों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। जिसके मद्देनजर स्पेशल ड्राइव शुरू की गई है, इस दौरान पिछले तीन दिनों में गिल रोड के अलावा बी आर एस नगर, शहीद भगत सिंह नगर, पक्खोवाल रोड पर चेकिंग की गई और अवैध रूप से मांस की कटाई करने वाले 15 दुकानदारों को चालान जारी किए गए हैं।