लगातार दूसरे साल बजट टारगेट से पार हुई Property Tax की रिकवरी, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 11:52 AM (IST)

लुधियाना(हितेश) : नगर निगम द्वारा 134.70 करोड के बजट टारगेट के मुकाबले करीब 137.50 करोड के प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी होने का जो दावा किया जा रहा है, उससे यह रिकार्ड कायम हो गया है कि लगातार दूसरे साल प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली बजट टारगेट से पार हुई है।

यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम 2022-23 में प्रॉपर्टी टैक्स की कलेक्शन के रूप में 100 करोड का टारगेट रखा गया था, लेकिन उससे कहीं बढ़कर 122.45 करोड की रिकवरी हुई थी। जिसके मद्देनजर नगर निगम प्रशासन द्वारा 2023-24 के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली का टारगेट बढाकर 130 करोड कर दिया गया। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा फाइनेंस कमीशन की ग्रांट देने के लिए लगाई गई पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा रिकवरी करने की शर्त का हवाला देते हुए यह टारगेट बढाकर 134.70 करोड कर दिया गया। जिसके मुकाबले नगर निगम अफसरों द्वारा अब तक 137.50 करोड के प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी होने का दावा किया जा रहा है, जिस आंकडे में मैनुअल रसीदों की पोस्टिंग का काम पूरा होने के बाद और इजाफा हो सकता है।


गलत तरीके से रिटर्न जमा करने वालों से हुई है 15 करोड़ की वसूली
नगर निगम द्वारा जो करीब 137.50 करोड के प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी की गई है, जिसमें 15 करोड की वसूली गलत तरीके से रिटर्न जमा करने वालों से हुई है। इनमें से प्लाट साइज, लैंड यूज, कवरेज एरिया या किराए की गलत जानकारी देकर सरकार को चूना लगाने वाले लोग शामिल हैं। जिन पर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स के साथ 100 फीसदी जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इस जुर्माने से सरकार द्वारा 31 मार्च तक दो चरणों में छूट दी गई थी, जिसके चलते नगर निगम को 15 करोड की एडिश्नल रिकवरी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News