अवैध कब्जों पर नगर निगम का एक्शन, इस इलाके में चला पीला पंजा

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 07:54 PM (IST)

अमृतसर (रमन): महानगर में अवैध कब्जों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। एस्टेट अधिकारी ध्रमेन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में इंस्पैक्टर राज कुमार ,जूनियन सहायक अरूण सहजपाल एवं पुलिस फोर्स सहित राम बाग रेलवे फाटक व सिवल अस्पताल के पास बने अवैध खोखों पर पीला पंजा चलाया गया। उक्त अवैध कब्जों को लेकर हल्के के विधायक डा. कुवंर विजय प्रताप सिंह ने निगम को कहा था कि इस सड़क पर हुए अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि सड़क को चौड़ा किया जाए एवं वहां पर टाइल लगाकर सारी सड़क को सुंदर बनाया जाए।

विधायक के पत्र के बाद एस्टेट विभाग ने एक्शन लेते हुए 6 अ‌वैध खोखों पर डिच मशीन चलाई। वहीं विभाग की टीम ने बांसा वाला बाजार से अवैध रेहड़ियों को जब्त किया गया। एस्टेट अधिकारी ने सिवल अस्पताल के बाहर अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी दी कि कब्जे बर्दाश्त नहीं किये जाएगें। उन्होंने कहा कि शहर में फुटपाथ लोगों के चलने के लिए हैं न की सामान रखने के लिए जब भी एस्टेट विभाग की टीम किसी अतिक्रमणकारी का सामान जब्त करेगी तो सामान बापिस नहीं लौटाया जाएगा। वहीं टीम ने ग्रीन एवेन्यू इलाके में पिछले दिन विधायक डा. कुंवर विजय प्रताप द्वारा उठाये मुद्दे व उस बिल्डिंग के निर्माण को भी रूकवाया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News