Punjab : नगर निगम की इन इलाकों में बड़ी कार्रवाई, हटाए अवैध कब्जे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 08:43 PM (IST)

अमृतसर : नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के आदेश पर एस्टेट विभाग ने धर्मेंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में शहर के आधा दर्जन के करीब क्षेत्रों में बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई, जिनमें गिलवाली चौक, भगतांवाला चौक से सड़कों और फुटपाथों पर अवैध कब्जे हटाए वहीं वहां रखा गया बिल्डिंग मैटीरियल जब्त किया गया। इसके अलावा उक्त टीम द्वारा रणजीत एवेन्यू, बी.के. दत्त गेट और सुल्तानविंड रोड के पास अवैध विक्रेताओं व स्टोलों को हटाया गया और सामान जब्त किया गया।

एस्टेट अधिकारी धर्मेंद्रजीत सिंह ने कहा कि अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि लोगों को अवैध कब्जों से बचना चाहिए। अवैध कब्जों के खिलाफ निगम ने अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि विशेषकर बिल्डिंग मैटीरियल बेचने वालों को अपना माल अपने गोदाम में रखना चाहिए। जब्त करने के बाद बिल्डिंग मैटेरियल का सामान वापिस नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News