नगर निगम की अवैध कब्जों पर कड़ी कारवाई, इन इलाकों से हटाए कब्जे
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 11:41 PM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम कमिश्नर के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत एस्टेट विभाग ने लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर एकाफी बड़े स्तर पर कार्रवाई की। इस दौरान भूमि विभाग की टीम में शामिल इंस्पैक्टर राज कुमार, इंस्पैक्चर अमन कुमार, अरुण सहजपाल, सुरिन्द्र शर्मा, अशीश कुमार व नगर निगम की पुलिस टीम ने हैरीटेज स्ट्रीट, गिलवाली गेट, पुतलीघर चौक, छेहर्टा रोड व लोहगढ़ के नजदीक गलियों, सड़कों, दुकानों के बार व फुटपाथ आदि, जिन पर लोगों द्वारा अवैध तौर से कब्जे किए हुए थे, उन पर कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों हटवाया व सामान को जब्त कर नगर निगम स्टोर में जमा करवा दिया गया।
इस दौरान टीम के अधिकारियों ने दुकानदारों व लोगों को चेतावनी दी गई कि वह फिर से उक्त स्थानों पर अपना सामान रखकर अवैध तौर से कब्जा ना करे, वरना उन पर कड़ी कानूनी कारवाई हो सकती है। मौके पर टीम ने जिन कब्जों को हटवाया और साथ ही उक्त इलाके के लोगों द्वारा की गई शिकायतों का निपटारा भी किया गया। भूमि विभाग की टीम ने दुकानदारों को हिदायत दी कि वे अपना सामान दुकानों के अंदर ही रखें और बरामदों व फुटपाथों पर प्रयोग अपने सामान रखने के लिए न करें, क्योंकि फुटपाथ व बरामदे लोगों द्वारा पैदल चलने के लिए बनाए गए हैं।