नगर निगम चुनाव: वोटिंग शेड्यूल जारी करने को लेकर तेज हुई नेताओं की धडकनें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 12:41 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): सरकार द्वारा नए सिरे से वार्डबंदी का नक्शा फाइनल करने के बाद अब वोटिंग शेड्यूल जारी होने को लेकर नेताओं की धडकनें तेज हो गई हैं क्योंकि नगर निगम के जनरल हाउस का कार्यकाल 25 मार्च को पूरा हो गया था, जिसके बाद से सभी सियासी पार्टियों के नेताओं द्वारा नगर निगम चुनाव करवाने के लिए जरूरी नए सिरे से वार्डबंदी का नक्शा फाइनल होने का इंतजार किया जा रहा था।
अब एकाएक वार्डबंदी का खाका सामने आने के बाद कांग्रेस व अकाली-भाजपा के नेताओं द्वारा लगभग सभी वार्डों की ब्राऊंड्री के अलावा रिजर्वेशन में बदलाव करने पर एतराज जताया जा रहा है और फाइनल नोटिफिकेशन जारी होने से पहले कोर्ट जाने की तैयारी की जा रही है। इस प्रकिया के मुकममल होने से पहले सियासी पार्टियों को यह डर भी सता रहा है कि भले ही नियमों के मुताबिक सितंबर तक चुनाव करवाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार उससे पहले भी कभी भी नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग का शैडयुल जारी कर सकती है। जिससे दूसरी सियासी पार्टियों को चिंता होना वाजिब भी है, कयोंकि वार्डों की ब्राऊंड्री के अलावा रिजर्वेशन में बदलाव होने के बाद नेताओं को अपने लिए नई सियासी जमीन तालाश करने के साथ रिजर्वेशन ही के हिसाब से नए चेहरों फाइनल करने में कड़ी मशकत करनी पड़ रही है।
जालंधर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नगर निगम चुनाव करवाने की योजना हो चुकी है फेल
हालांकि अमृतसर, जालंधर, पटियाला में नए सिरे से वार्डबंदी का नक्शा काफी देर पहले फाइनल हो गया था। लेकिन लुधियाना में हो रही देरी के चलते उन शहरों में भी नगर निगम चुनाव करवाने का फैसला नहीं किया गया। जिससे जालंधर लोकसभा उप चुनाव के दौरान जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा नगर निगम चुनाव जल्दी करवाने की योजना पर पानी फिर गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here