पंजाब में 6 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या, पिता के साथ जा रहा था घर
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 11:23 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मानसा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के गांव कोटली कटा में 6 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार जप्रीत सिंह नामक नौजवान बाइक पर बेटा-बेटी को लेकर अपने घर जा रहा था। इसी बीच बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी, जो उसके बेटे उदयवीर को लग गई। इस घटना में बेटा गंभीर घायल हो गया, जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर जांच कर रही है।