बड़ी वारदातः 50 रुपए की खातिर शख्स को दी खौफनाक मौत, दहले लोग

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 01:42 PM (IST)

भिखीविंडः थाना भिखीविंड अधीन आते गांव कलसियां में 50 रुपए के लेने-देने को लेकर ईंट मारकर नौजवान की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गुरसाहिब सिंह उर्फ बग्गा पुत्र राज सिंह निवासी कलसियां के रूप में हुई है। 

इस संबंधित जानकारी देते मृतक नौजवान के भाई जसकरन सिंह पुत्र राज सिंह ने बताया कि वह और उसका पड़ोसी कुलदीप सिंह पुत्र सरवन सिंह गांव भुच्चर में वाटर स्पलाई की पड़ रही पाइप लाईन पर ठेकेदार के साथ दिहाड़ी का काम करते हैं। एक दिन ठेकेदार की तरफ से जब दिहाड़ी दी गई तो कुलदीप सिंह ने उसकी दिहाड़ी के पैसों में से 50 रुपए अधिक रख लिए। गत रात जब उक्त नौजवान कुलदीप सिंह से जसकरन सिंह ने उसके पैसों में से अधिक रखे पैसे वापिस मांगे तो उक्त नौजवान अपने अन्य साथियों को साथ लेकर उनके गले पड़ गया।

आस-पास के लोगों के कारण जब मामला ठंडा पड़ा तो बाद में उक्त रंजिश को लेकर तैश में आए कुलदीप सिंह, शेरा सिंह,तारा सिंह,सवर्ण सिंह और गौशा नामक व्यक्ति मेरे छोटे भाई गुरसाहिब सिंह उर्फ बग्गा को घर से घसीट कर ले गए। उन्होंने गुरसाहिब के सिर में ईंटें मारकर उसका कत्ल कर दिया। मृतक नौजवान के भाई जसकरन सिंह और बुआ जोगिन्द्र कौर ने भिखीविंड पुलिस से मांग की कि उक्त दोषियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करके  उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। इस मामले संबंधित उप पुलिस कप्तान भिखीविंड तरसेम ईसा मसीह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा लाश को कब्ज़े में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल पट्टी में भेज दिया। मृतक गुरसाहिब सिंह उर्फ बग्गा के परिवार के बयानों अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News