जालंधर के Burlton Park में बड़ी वारदात, मौके पर भारी पुलिस तैनात
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 10:53 AM (IST)

जालंधर (वरूण): जालंधर में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां मकसूदां मंडी में काम करने वाले सत्ता घुमण की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसका शव बर्ल्टन पार्क से मिला है।
बताया जा रहा है कि मंडी में चौकीदार को लेकर कोई विवाद हुआ था, जिसके बाद सत्ता को बर्ल्टन पार्क बुला कर उसकी हत्या की गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।