पंजाब में बड़ी वारदात, 27 वर्षीय युवक का तेजधार हथियारों से किया कत्ल

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 12:15 PM (IST)

 पटियाला (बलविंदर):  सनौर के मोहल्ला खालसा कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों ने 27 वर्षीय युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान खालसा कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ ​​सन्नी के रूप में हुई है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार संदीप को विवाद सुलझाने के लिए बुलाया गया था। दरअसल कुछ लड़कों की घर से कुछ दूर किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी, जिसमें सन्नी दोनों पक्षों के बीच समझौता करने गए थे, लेकिन वहां जाने के बाद कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद सन्नी की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News