पंजाब में बड़ी वारदात, माता-पिता के इकलौते बेटे की बेरहमी से हत्या
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 02:43 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पुलिस स्टेशन दीनानगर के अंतर्गत गांव चौता में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर देने की खबर सामने आई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि देर रात गाड़ी खड़ी करने की छोटी सी बात को लेकर ही गांव के एक व्यक्ति से कहासुनी होने के बाद ये झगड़ा हत्या तक पहुंच गया। युवक की पहचान मुनीश कुमार (25) पुत्र तरसेम लाल के रूप में हुई है। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
जानकारी के अनुसार जब गांव के ही एक व्यक्ति से पहले कहासुनी हुई और बाद विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष की तीन बेटियां और उसकी पत्नी मौके पर पहुंच गईं, जिन्होंने पहले मृतक युवक की बुरी तरह पिटाई की और बाद में उस पर तेजधार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही दीनानगर थाना प्रमुख अमृतपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रमुख ने बातचीत के दौरान बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उनका पहले से विवाद चल रहा था, इस दौरान आज फिर उनमें विवाद हो गया और एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों के बयानों के आधार पर चार महिलाओं और एक पुरुष समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

