KCF के प्रमुख भाई परमजीत सिंह पंजवड़ की कौम के प्रति की गई सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा : भाई मुठड्डा

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 11:22 AM (IST)

पंजाब डैस्क: इंग्लैंड में पिछले लंबे समय से राजनीतिक शरण पर रह रहे सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन जिला जालंधर के पूर्व प्रधान और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर यू.के. के जनरल सचिव भाई कुलवंत सिंह मुठड्डा और भाई बलविंदर सिंह ढिल्लों, जर्मनी से भाई गुरविंदर सिंह नडालों, बेल्जियम से भाई गुरदयाल सिंह ढकानसू और अमरीका से गुरमेल सिंह ढेसी ने अपने कौमी घर खालिस्तान की प्राप्ति के लिए संघर्षशील योद्धा खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख भाई परमजीत सिंह पंजवड़ जिन्हें गत दिनों पाकिस्तान के शहर लाहौर में भारतीय खुफिया एजेंसियों की सोची समझी साजिश के अधीन शहीद करने पर गहरा अफसोस प्रकट किया है।

PunjabKesari

मीडिया से बात करते भाई मुठड्डा ने कहा कि जंगी संघर्ष के रास्ते पर चलते भाई पंजवड़ और उनके परिवार के बिछड़ने का सिलसिला पारिवारिक सदस्यों की शहीदियों द्वारा होते हुए आज भाई परमजीत सिंह पंजवड़ की शहीदी से जिस मुकाम पर पहुंचा है उस संघर्ष के रास्ते पर चलने वाले युवाओं और अगली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा। भाई परमजीत सिंह पंजवड़ जिन्होंने लंबा समय पंथक रीतियों पर पहरा देते हुए सिख कौम की भावनाओं के अनुसार 'खालिस्तान' की प्राप्ति के लिए अपनी जत्थेबंदी खालिस्तान कमांडो फोर्स की मुख्य सेवा निभाते हुए लंबा समय संघर्ष किया उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। भाई साहिब पिछले कई सालों से लाहौर (पाकिस्तान) में रह रहे थे। उपरोक्त खालिस्तानी नेताओं द्वारा इस अवसर पर परिवार से गहरी हमदर्दी प्रकट करते कहा कि गुरु साहिब बिछड़ी हुई आत्मा को अपने चरणों में निवास बख्शें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News