पंजाब के लोगों से खास अपील, बंद रखे लाइटें नहीं तो इस घर जैसे कई घरों पर गिरेंगे ड्रोन...
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:25 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के लोगों से खास अपील की जा रही है कि लाइटें बंद रखें। अभी-अभी फिरोजपुर के गांव खाई फेमकी के एक घर में लाइट जलने के कारण ड्रोन गिरें है। प्रशासन द्वारा लगातार लाइटें बंद करने की अपील की जा रही है, लेकिन लापरवाह लोग इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, जो कि पंजाब के लिए खतरा साबित हो सकती है।
प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से रात के समय लाइटें बंद रखने की सख्त अपील की है। अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन की गतिविधि सीमा पार से हो रही है, और जलती लाइटें इन हमलों के लिए मार्गदर्शक साबित हो रही हैं। उधर, BSF और अन्य सुरक्षा बल ने पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। सीमावर्ती गांवों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
लोगों से खास अपील..
- Blackout के दौरान सभी अपने अपने घरों की लाइटें पूर्ण रुप से बंद रखें।
सड़क पर चलने वाले वाहन चालक अपने वाहनों को सुरक्षित साईड में खड़ा कर वाहनों की हैडलाइट पूरी तरह से बंद रखें।
मोबाईल फोन की फ्लैश लाइट एवं मोबाईल स्क्रीन को बंद रखें।
अपने घरों में टॉर्च या अन्य किसी तरह की रोशनी नहीं करें।
ब्लैक आउट के दौरान सभी अपने घरों, दुकानों, सरकारी भवन, अन्य प्रतिष्ठान की लाईट बंद करें।
सायरन बजने के साथ ही सभी अपने घरों की लाइटें बंद कर दें।