तरनतारन नगर कीर्तन ब्लास्टः किसी की गई जान,तो किसी ने खोई आंख की रोशनी

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 10:29 AM (IST)

तरनतारन(रमन) : शहीद बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर शनिवार की दोपहर करीब  3.15 बजे पहुविंड से गुरुद्वारा टाहला साहिब के लिए रवाना हुए नगर कीर्तन में शामिल 2 ट्रालियों में सवार युवकों द्वारा की जा रही आतिशबाजी के  दौरान हुए यहां 2 युवकों की मौत हो गई थी,वहीं हादसे में गंभीर जख्मी गुरकीरत सिंह की भी रविवार शाम 4 बजे मौत हो गई।  घायलों का इलाज गुरु नानक देव सुपर स्पैशलिटी अस्पताल में जारी है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मैजिस्ट्रेटी जांच सब डिवीजन तरनतारन के मैजिस्ट्रेट रजनीश अरोड़ा ने शुरू कर दी है, जिसकी रिपोर्ट सी.एम. को दी जाएगी।

PunjabKesari

गमगीन माहौल में दोनों मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार
ब्लास्ट में मारे गए गुरप्रीत सिंह (12) और मनदीप सिंह (13) का सुबह 8.30 बजे सिविल अस्पताल में डा. अमन धंजू, डा. कवलजीत सिंह, डा. नीरज और डा. अशीष हंस के बोर्ड ने किया। इसके बाद एस.एस.पी. ध्रुव दहिया, सिविल सर्जन, एस.डी.एम. की मौजूदगी में दोनों के शव वारिसों को सौंप दिए गए, जिनका गांव पहुविंड में प्रशासन की देखरेख में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।वहीं थाना सिटी के एस.आई. पूरन सिंह के बयान पर अज्ञात व्यक्ति पर धारा 9 बी एक्सप्लोजिव एक्ट 1884 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उधर, डी.सी. प्रदीप कुमार सभ्रवाल, विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल चाल पूछा और डाक्टरों  से जानकारी ली।  

PunjabKesari

2 ट्रालियों में  थी 4 बोरी विस्फोटक सामग्री
ब्लास्ट में जख्मी गुरसिमरन सिंह ने बताया कि उसके समेत 6 युवक ट्रैक्टर पर सवार थे, इससे जुड़ी छोटी ट्राली में करीब 7-8 युवक लोहे से बनाए तोप जैसे औजार से आतिशबाजी चला रहे थे।  इस ट्राली में 2 बड़ी बोरी विस्फोटक था, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए थी। उनकी ट्राली के पीछे एक और ट्राली में भी 2 बोरी विस्फोटक था, जो कहां से लाया गया उसे नहीं पता। गांव पहुविंड से आगे औजार खराब होने पर उसे वैल्डिंग करवा ठीक कर लिया था, लेकिन गांव पलासौर नजदीक ट्राली पहुंची तो अचानक ब्लास्ट हो गया और वह साथियों सहित जमीन पर गिर गया और आंखों के आगे अंधेरा छा गया।  ब्लास्ट के बाद दूसरी ट्राली बच गई नहीं तो ज्यादा नुक्सान हो जाता। इसके बाद नगर कीर्तन में शामिल उसके चाचा  सोनू ने उसे अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। गुरसिमरन ने अब ऐसी आतिशबाजी से तौबा कर ली है।

PunjabKesari

हरमन की हालत गंभीर, एक ने खोई आंख की रोशनी
हादसे में गंभीर घायल हरमन सिंह (15) पुत्र सुखराज सिंह निवासी पहुविंड की हालत भी गंभीर है, उसे कई बोतलें खून चढ़ाया जा चुका है। गुरु नानक देव सुपर स्पैशलिटी अस्पताल तरनतारन में उपचाराधीन गुरसिमरन सिंह (17) पुत्र दिलबाग सिंह की टांग पर ज्यादा चोट लगी है, उसके चचेरे भाई हरनूर सिंह (17) पुत्र सुखराज सिंह निवासी पहुविंड के मुंह और शरीर पर चोटें लगीं हैं। अजयपाल सिंह (16) पुत्र रणजीत सिंह निवासी माड़ी उदोके की एक आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है। इसके अलावा दविंदर सिंह (17) पुत्र कुलदीप सिंह पहुविंड, नरैणदीप सिंह (18) पुत्र हैपी सिंह निवासी माड़ी उदोके, परमजोत सिंह (17) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पहुविंड, अनमोलप्रीत सिंह (20) पुत्र रणजीत सिंह निवासी भिखीविंड, गुणवान सिंह (18) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी माड़ी मेघा और सरबजोत सिंह निवासी पलासौर का इलाज चल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News