तीसरी आँख के साए में हुई नायब तहसीलदार परीक्षा, उपस्थिति मात्र इतनी प्रतिशत

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 07:12 PM (IST)

जालंधर (नरेंद्र मोहन): एक बार फिर से नायब तहसीलदार पद के लिए आज पंजाब और चंडीगढ़ के केन्द्रों में परीक्षा हो ही गई। केन्द्रों में बेमिसाल सुरक्षा प्रबंध थे। एक-एक परीक्षार्थी की गहन से तलाशी ली गई तथा तीसरी आँख अर्थात कैमरों और ऑनलाइन प्रणाली की निगरानी में हुई इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या मात्र 35 प्रतिशत तक ही दर्ज की गई, जबकि नायब तहसीलदार के 78 पदों के लिए करीब 70 हज़ार लोगों ने आवेदन किया था।

परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक का था। परन्तु रोल नंबरों के मुताबिक परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे से ही बुलाना शुरू कर दिया था। एक-एक परीक्षार्थी के अंगूठे के निशान बायोमीट्रिक मशीनों पर लिए गए। परीक्षार्थी के केंद्र में प्रवेश करते ही उनके प्रवेश पत्र के साथ उसके चेहरे की फोटो ली जा रही थी, जो साथ-साथ पीपीएससी के पोर्टल पर जा रही थी। परीक्षा शुरू होने के बाद एक-एक परीक्षार्थी की वीडियोग्राफी हो रही थी। 200 परीक्षार्थियों पर एक विडियोग्राफर तैनात था, जो पल-पल की हिलजुल को रिकॉर्ड कर रहा था। परीक्षार्थी के साथ-साथ परीक्षा करवाने वाले स्टाफ, ऑब्जर्वर की भी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई। परीक्षा प्रश्न पत्र का पैकेट खोलने और बंद होने को भी रिकॉर्ड किया गया। 

पी.पी.एस.सी. द्वारा तीन परत सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। 21 वर्ष के बाद नायब तहसीलदारों की भर्ती के लिए परीक्षा हुई है। पिछली बार इसी सरकार में गत वर्ष 22 मई को यही परीक्षा हुई थी, परन्तु धांधली के चलते अदालत ने इसे रद्द कर दिया था। आज हुई परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या बहुत कम रही। औसतन 35 फीसदी परीक्षार्थी ही शामिल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News