श्री ननकाना साहिब से 25 जुलाई को सजाए जाने वाले नगर कीर्तन की तारीख बदली

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 07:46 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने बुद्धवार को सुल्तानपुर लोधी में बताया कि श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से 25 जुलाई को सजाया जाने वाला नगर कीर्तन अब 1 अगस्त को आरंभ होगा। यह तबदीली मौसम के मद्देनजर की गई है। 

अंतरिंग कमेटी के अन्य फैसलों बारे जानकारी देते हुए बताया कि मानसा निवासी गुरसिख नौजवान प्रदीपइन्दर सिंह जो ताइकोवांडे का खिलाड़ी को 50 हजार रुपए हौसला अफजाई के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बरगाड़ी में रोष धरने दौरान पुलिस की मारपीट के कारण एक आंख गवा लेने वाले हरभजन सिंह निवासी समाना को 1 लाख रुपए देने का भी फैसला किया गया है। 

उन्होंने बताया कि सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहिब अमृतसर में चित्रकारी की सेवा करने वाले स्र्व. चित्रकार जी.एस. सोहन सिंह की तस्वीर केंद्रीय सिख अजायब घर में लगाई जाएगी। इसके इलावा जम्मू-कश्मीर के लखनपुर में स्थित गुरू नानक मिशन में गुरुद्वारा साहिब की खूबसूरत इमारत तैयार करने को भी परवानगी दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News