रूहानियत के रंग में रंगा ननकाना साहिब

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 09:52 AM (IST)

ननकाना साहिब/ अमृतसर(छीना): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर उनका जन्म स्थान ननकाना साहिब भी रुहानियत के रंग में रंग गया है। देश-विदेश से रोजाना हजारों की तादाद में संगत पहुंच रही है, जिनकी आमद को लेकर पाकिस्तान सरकार और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। 

वहीं गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के आसपास रहने वाले लोगों ने भी अपने घरों पर सुंदर लाइटें लगवा जगमगा दिए हैं और संगत का उत्साह से स्वागत कर रहे हैं। इस मौके पर आल इंडिया सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन के सरप्रस्त भाई परमजीत सिंह खालसा और भाई मेजर सिंह खालसा ने संगत को नाम जपो, किरत करो और वंड छको के गुरु साहिब के संदेश को अपने जीवन में धारण करने को प्रेरित किया और खंडे बाने का अमृत छकने की अपील भी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News