शादी के बाद पत्रकारों के सामने आई विधायक नरिंदर कौर भराज, कही बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 03:20 PM (IST)

पटियाला/संगरूर : मालवा के संगरूर विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम उम्र की और पहली बार विधायक बनीं नरिंदर कौर भराज (28) ने आज गांव लक्खेवाल के मनदीप सिंह (29) से शादी के बंधन में बंध गई हैं।। पटियाला के गांव रोडेवाल के गुरुद्वारा साहिब में दोनों ने आनंद कारज की रस्म अदा की। शादी समारोह में दोनों के परिवार के सदस्यों सहित सिर्फ करीबी परिचित ही मौजूद थे। शादी की रस्म को बेहद सादा रखा गया था।

शादी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधायक नरिंदर कौर भराज ने कहा कि वह बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने कहा कि हर बार उन्होंने लोगों को अनावश्यक खर्च से बचने का संदेश दिया है  इसलिए पहल खुद से करनी चाहिए। बीबी भारज ने कहा कि लोगों ने उन पर भरोसा करके उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिसे वह पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। अब शादी करके उन्हें परिवार की जिम्मेदारी भी मिल गई है, जिसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में विचार-विमर्श के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां मिलीं, इसलिए उन्हें जिम्मेदारियों को बांटने के लिए किसी की जरूरत है, जो उन्हें आज मिल गया है।

बता दें कि नरिंदर कौर भारज संगरूर के एक आम किसान परिवार से संबंधित हैं। उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और उसमें रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की। भराज ने कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री विजय इंद्र सिंगला को भारी मतों के अंतर से हराया था। विधायक भराज ने पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से एल.एल.बी. की है।  वह दो बार आप के जिला युवा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मनदीप लक्खेवाल, जिनके साथ विधायक नरेंद्र कौर भराज शादी की हुई  हैं, एक ठेठ किसान परिवार से हैं और आम आदमी पार्टी की स्थापना के बाद से एक स्वयंसेवक के रूप में भी काम कर रहे हैं। मनदीप लक्खेवाल के दादा मुख्तियार सिंह लक्खेवाल भारती किसान यूनियन राजेवाल ब्लाक भवानीगढ़ के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्होंने किसानों की मांगों के लिए काफी संघर्ष किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News