पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बोलीं नवजोत कौर सिद्धू

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 10:20 AM (IST)

पटियाला: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि यदि कांग्रेस उनको पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है तो वह डटकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पटियाला उनकी कर्म भूमि है। मैडम सिद्धू पटियाला कांग्रेस शहरी के पूर्व प्रधान नरिन्दर लाली के नेतृत्व में हो रहे एक समागम पर बातचीत कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की सेवा कर रही हैं और करती रहेंगी। उन्हें कोई बड़े पदों की जरूरत नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही जेल से बाहर आकर पंजाब की सेवा में डटेंगे। उन्होंने गत समय मौजूदा कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग की तरफ से पार्टी से बाहर निकाले गए पूर्व जिला शहरी प्रधान नरिन्दर लाली के हक में डटते हुए कहा कि लाली कांग्रेस का सच्चा सेवक है, जिसे किसी पद की जरूरत नहीं है। लाली अब नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में ही अपनी मुहिम शुरू करेगा।

उन्होंने कहा कि यहां वे लोग भी हैं, जिन्होंने 5-5 साल राज सत्ता भोगी और जब पार्टी को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी में दौड़ गए। ऐसे नेताओं को पटियाला के लोग मुंह नहीं लगाएंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला शहरी प्रधान नरिन्दर लाली ने कहा कि यदि नवजोत कौर सिद्धू पटियाला लोकसभा सीट से खड़ी होती हैं तो उनको बहुत बड़ी जीत दिलाएंगे। इस मौके पर जिला परिषद मैंबर बलिहार सिंह शमशपुर, अनुज त्रिवेदी पूर्व ब्लाक प्रधान, प्रदीप दीवान, शिव खन्ना पूर्व पार्षद, नरिन्दर पप्पा पूर्व पार्षद, नरिन्दर सिंह नीटू पूर्व पार्षद, जगजीत सग्गू पूर्व वाइस चेयरमैन आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News