चुनाव नतीजों से कुछ दिन पहले मुश्किल में फंसे नवजोत सिद्धू!

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 12:56 PM (IST)

लुधियाना:  पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले ही पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू मुश्किलों में घिर गए हैं। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर की तरफ से संपत्ति संबंधित लगाए आरोपों के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत दी गई थी। अब इस शिकायत पर कार्रवाई करते राष्ट्रीय महिला आयोग लुधियाना के डिप्टी कमिशनर आफ पुलिस को 15 दिनों के अंदर इस संबंधित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि नवजोत सिद्धू की बहन सुमन तूर विदेश में रहती है। उन्होंने नवजोत सिद्धू पर आरोप लगाए थे कि पिता भगवंत सिंह सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया गया था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि सिद्धू ने मीडिया में बयान देकर झूठ बोला था कि मेरे माता -पिता न्यायिक तोर पर अलग हुए थे। सुमन ने कहा था कि यह बयान शेरी (नवजोत सिद्धू) ने सिर्फ़ पैसे पीछे दिया था। समुन ने कहा कि वह इस मामले को लेकर सिद्धू को मिलने उनके अमृतसर स्थित घर भी गई थी लेकिन उन्होंने गेट ही नहीं खोला। यहां तक कि उसे व्हाट्सएप्प से भी ब्लाक किया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News