नवजोत सिद्धू का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल, हाथी पर चढ़ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 01:45 PM (IST)

पटियाला : नवजोत सिंह सिद्धू ने महंगाई को लेकर आज पटियाला में हाथी की सवारी कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। सिद्धू ने महंगाई के खिलाफ पंजाब सरकार को निशाना बनाते कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई के साथ गरीब और आम घर का बजट अस्त व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपए की कटौती की गई थी जबकि ‘आप’ सरकार ने बढ़ रही महंगाई में कोई कटौती नहीं की है। सिद्धू ने पंजाब और केंद्र सरकार को विनती करते कहा कि वह जी.एस.टी. और पेट्रोल की कीमतों में कटौती करें।

उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों की तरफ से जो खरीददारी की जा रही है उसमें 7.7% और होलसेल में 15.1% की बढ़ोतरी हुई है। सिद्धू ने कहा कि चाहे ट्रांसपोर्ट हो, खाने पीने का सामान, हाउसिंग कंस्ट्रक्शन या हेल्थ केयर सहूलयतें सब में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है, जबकि गरीब की दिहाड़ी 250 की 250 ही है। गरीब की दिहाड़ी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, जिस कारण गरीब परिवार की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है। अपने संबोधन दौरान उन्होंने कहा कि मुर्गी के रेट 130 जबकि दालों के रेट 120 रुपए तक हैं ऐसे में गरीब खाना कहां से खाएगा। 

PunjabKesari

पंजाब सरकार को घेरे में लेते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले ‘आप’ सरकार ने हर महिला को 1000-1000 रुपए देने का वादा किया था और माफिया राज खत्म कर उससे पैसे बचा कर पंजाब के लोगों को देने की बात की थी, जबकि सत्ता में आने के बाद ‘मान’ सरकार ने महिलाओं को 1000 महीना तो क्या देना था उलटा करोड़ों का कर्ज उठा कर पंजाब के खजाने का बोझ और बड़ा दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News