नवजोत सिद्धू ने काली माता मंदिर बेअदबी मामले पर दी प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 01:22 PM (IST)

पटियाला: पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से पटियाला के काली माता मन्दिर में बीते दिन घटी बेअदबी की घटना की सख्त शब्दों में निषिद्धता की गई है। नवजोत सिद्धू ने ट्वीट करते कहा है कि पंजाब में डर, ध्रवीकरण और नफरत की राजनीति घुसपैठ कर रही है। उन्होंने कहा कि काली माता मन्दिर में हुई बेअदबी की घटना बेहद ही निंदनीय है।
नवजोत सिद्धू ने कहा है कि विभाजनकारी ताकतें पंजाबियत के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को कभी भी बिगाड़ नहीं सकतीं। बताने योग्य है कि पटियाला के ऐतिहासिक श्री काली माता मन्दिर में बीते दिन एक व्यक्ति ने बेअदबी की कोशिश की, जिस को वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों की तरफ से पकड़ लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में श्री काली माता के भक्त और हिंदू संगठनों के नेता मौके पर पहुंचे और उन्होंने रोड जाम करके सरकार खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here