Navjot Sidhu की एक बार फिर TV पर धमाकेदार एंट्री, Show में गूंजेगी शायरी और ठहाके
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : नवजोत सिंह सिद्धू एक बार टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। इस बार नवजोत सिंह सिद्धू सोनी टीवी और सोनी लिव पर 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज की भूमिका निभाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि, 'इंडियाज गॉट टैलेंट' आज से शुरू होने जा रहा है। इस नए सीजन में इस बार नवजोत सिंह सिद्धू, मलाइका अरोड़ा और गायक शान जज की भूमिका निभाएंगे।
इस संबंधी शो के बारे में नवजोत सिद्धू कहना है कि, ये केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनाओं, प्रतिभा और आत्मा का संगम है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में उनका बल्ला बोला, कॉमेंट्री में उनकी आवाज गूंजी और राजनीति में उनकी वाणी ने असर डाला, लेकिन इस मंच पर दर्शक उन्हें उनके असली स्वरूप में देख पाएंगे।
आपको बता दें कि, इस दिनों टीवी पर रियलिटी शोज की भरमार है। 'बिग बॉस', 'छोरियां चली गांव', 'सुपर डांसर' जैसे रियलिटी शो की धूम मची हुई है। इसी बीच 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो वापस लौट रहा है। शो के नवजोत सिंह सिद्धू की प्रोमो में दमदार लाइन 'दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग'।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here