HS फूलका की चिट्ठी के बाद नवजोत सिद्धू का तीखा जवाब, कैप्टन पर भी किया बड़ा हमला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला किया है। सिद्धू ने पूर्व नेता विपक्ष एच.एस. फूलका द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में खुला पत्र लिखते हुए एच.एस. फूलका से कहा कि बेअदबी व गोलीकांड मामले में विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करके जनता को गलत रास्ते पर न डाला जाए, बल्कि राज्य की कार्यकारी शक्ति खासतौर पर मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को झकझोरा जाए कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पत्र सांझा करते हुए लिखा कि बेअदबी-गोलीकांड मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करने, जांच करने, गिरफ्तारी करने आदि के लिए विधानसभा के 10 सैशन बुलाकर भी कुछ नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह तो सिर्फ प्रदेश के गृह मंत्री के हाथ में है। संविधान के मुताबिक प्रदेश की कार्यकारी शक्ति अर्थात गृह मंत्री ही यह ताकत रखता है कि वह एफ.आई.आर. और गिरफ्तारी संबंधी राजनीतिक आदेश दे सके। सिद्धू ने लिखा कि उन्हें जनता ने जितनी ताकत बख्शी थी, वह उससे ज्यादा जिम्मेदारी निभा रहे हैं। गुरु साहिब के हुक्म मुताबिक जिस दिन जनता ने उन्हें अब से ज्यादा ताकत देगी तो वह सब कुछ करेंगे, जो उस समय उनके हाथ में होगा। सिद्धू ने कहा कि 27 महीने मंत्री रहते हुए उन्होंने लगातार गुरु साहिब की बेअदबी और नशों के खिलाफ आवाज उठाई। 2019 के लोकसभा चुनाव में बठिंडा में उन्होंने भरी सभा में मांग करते हुए कहा कि गुरु साहिब की बेअदबी का इंसाफ हर हालत में होना चाहिए। इसीलिए कैबिनेट में उनका मंत्रालय बदल दिया और उन्होंने इस्तीफा दे दिया, क्योंकि गुरु साहिब के सम्मान से ऊपर कोई ओहदा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News