बेटे की शादी में नए रंग में दिखे Navjot Sidhu, सामने आई Exclusive तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 02:51 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करन सिद्धू और इनायत कौर रंधावा आज शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई है। दूल्हा बने करण सिद्धू के साथ माता नवजोत कौर पिता नवजोत सिद्धू और बेटी राबिया बेहद खूबसूरत लग रहे है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि करण की दुल्हन इनायर रंधावा पटियाला की रहने वाली है। दोनों की सगाई जून में हुई थी, जिसकी तस्वीरें सिद्धू ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट की थी।

PunjabKesari

सिद्धू ने तस्वीरें शेयर करते लिखा था बेटा अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा का सम्मान करता है। इस शुभ दुर्गा--अष्टमी के दिन मां गंगा की गोद में, एक नई शुरुआत, हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से मिले।

PunjabKesari

Navjot Sidhu की पत्नी दे चुकी है Cancer को दी मात,  
बता दें कि सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने 7 महीने की जंग के बाद कैंसर को हराकर मात दी है। मैडम सिद्धू कई महीने तकलीफ में काटने के बाद कैंसर मुक्त होने की टैस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद भावुक हो गईं थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भावुक पोस्ट को शेयर किया और संदेश दिया था। डॉ. सिद्धू ने ट्वीट कर कहा था  "मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है।

PunjabKesari

इससे मेरे पूरे शरीर का अंग दान संभव हो गया है। मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकी और। साथ ही लिखा आइए लकड़ी बचाने के लिए विद्युत शवदाह गृह के लिए हां कहें। सच है, लोगों को कोरोना शवों को नकारते देखा है"मैडम सिद्धू की नैगेटिव रिपोर्ट आने से परिवार और कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News