चुनावी वादों को लेकर नवजोत सिद्धू ने केजरीवाल पर कसा तंज, उठाए कई सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:02 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रिमो अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल द्वारा अपने पंजाब दौरों के दौरान पंजाबियों से किए जा रहे ऐलानों पर सवाल उठाए। सिद्धू ने कहा कि वह जानना चाहते हैं केजरीवाल से कि रोजाना जो मुफ्त तोहफों के ऐलान किए जा रहे उसके लिए पैसा कहां से आएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को मूर्ख बनाना बंद कर दो यदि आप वादों के लिए बुनियादी वित्तीय सहायता प्रदान नहीं कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने 'पंजाब मॉडल' बारे कहा कि पंजाबियों को भीख नहीं आमदनी का हक है।
सिद्धू ने कहा कि 'पंजाब मॉडल' एक मॉडल है जो सभी पंजाबियों के लिए आय और अवसर प्रदान करता है। इससे पहले भी नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा था और कहा था कि पंजाब में केजरीवाल को दूल्हा नहीं मिल रहा है, जबकि बरात अकेले नाच रही है।
गौरतलब है कि आज अपने पंजाब दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को 5 गारंटी दी है। इससे पहले भी उन्होंने पंजाब के लोगों को सस्ती बिजली, शिक्षकों, व्यापारियों, ठेका कर्मचारियों और लड़कियों और महिलाओं के लिए गारंटी दी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here