Navjot Sidhu जल्द करेंगे बड़ा धमाका, पत्नी ने कर दिया खुलासा
punjabkesari.in Friday, Jun 06, 2025 - 08:43 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पूर्व विधायक और कांग्रेस की सीनियर नेता नवजोक कौर सिद्धू ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों अपने प्रोफैशन में व्यस्त हैं। यह सक्रिय राजनीति में दोबारा से आएंगे या नहीं, इसके बारे में यह कुछ नहीं कह सकती।
उन्हें इतना अवश्य पता है कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संपर्क में हैं। जैसे ही वहां से कोई संदेश आता है तो वह अपने लिए अच्छा फैसला लेने से गुरेज नहीं करेंगे। सिद्धू के कांग्रेस से दूरी बनाने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरी गंभीर बीमारी के दौरान उनके पति ने सभी कामों को छोड़कर केवल उन्हीं पर ध्यान देना शुरु कर रखा था। जैसे ही उनकी तबीयत अच्छी हुई और वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराने में सफल हुई तो उन्होंने फिर से अपने पुराने प्रोफैकशन कमेंट्री को अपना लिया।
नवजोत कौर ने कहा कि सिद्ध ने राजनीति को कभी नहीं छोड़ा लेकिन वह पारिवारिक कारणों के चलते इससे कुछ समय के लिए दूर अवश्य हुए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा हालत पर उन्हें तरस आने लगा है और उसका हिस्सा बने बिना इसे दुरुस्त नहीं किया जा सकता। 2027 का चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है। उम्मीद है नवजोत सिंह सिद्धू भी जल्द इस संबंध में कोई नया और बड़ा धमाका करेंगे।