एक बार फिर दिलों पर राज करने आ रहे सिद्धू मूसेवाला! नए गाने का पोस्टर रिलीज
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:30 AM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। आपको बता दें कि उनके नए गाने 'बरोटा' का पोस्टर रिलीज हो गया है। अभी फिलहाल ये जानकारी नहीं दी गई है कि गाना कब रिलीज होगा। इसके साथ ही सिद्धू मूसेवाला के वर्चुअल टूर का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है और इसकी तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही है।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के टूर का नाम 'साइन टू गॉड' बताया गया है जो कि उनके एक गाने का नाम भी है। उनका ये वर्चुअल टूर 2026 में शुरू होगा। इस दौरान आर्टिस्ट को 3D होलोग्राम टेक्नोलॉजी के जरिए दिखाया जाएगा जिससे लगेगा कि वह सच में परफॉर्म कर रहे हैं। बता दें कि 29 मई, 2022 मूसा गांव में उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

