शहर में दर्जन के करीब बिल्डिंगें सील, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 02:01 PM (IST)
बठिंडा (विजय) : नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से मंगलवार को एक बार फिर से शहर में नियमों के विपरीत बनी दुकानों और इमारतों पर कार्रवाई शुरू की। पहले दिन बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से शहर के जोन नंबर 3 व 4 में बनी 10 बिल्डिंगों को सील किया गया। वहीं अजीत रोड थाना सिविल लाइन के पास बनी 5 दुकानों को भी सील किया गया है।
हालांकि निगम अधिकारियों ने दावा किया कि सील की गई बिल्डिंगों के ज्यादातर के नक्शे पास हैं, लेकिन उनके मालिकों की ओर से तय नियम-मापदंडों के विपरीत जाकर इमारतों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने गत दिनों 10 के करीब बिल्डिंगों को सील किया है। इनमें अजीत रोड थाना सिविल लाइन के पास बनी 5 दुकानों को सील किया गया है।
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि उक्त दुकानों को नगर निगम पहले 2 बार तोड़ चुका है। इसके बावजूद उक्त दुकानें तीसरी बार बनकर तैयार हो गईं और उनके शटर तक लग गए। हालांकि निगम अधिकारियों ने उक्त दुकानों का नक्शा पास भी किया और कंपोजेशन फीस भी भरवाई है, लेकिन नियमानुसार पार्किंग के लिए जगह नहीं छोड़ी गई है, जिसके चलते अब उन्हें सील किया गया है।
इसी तरह एक बिल्डिंग नार्थ एस्टेट रोड पर सील की गई है, जहां पर एक होटल का निर्माण किया जा रहा था, जबकि एक बिल्डिंग चंदसर बस्ती में सील की गई है, जिसने रिहायशी एरिया में कॉमर्शियल इमारत का निर्माण किया था। इसी तरह सिरकी बाजार, हीरे वाला चौक, कीकर बाजार व किला मुबारक के पीछे धोबी घाट के पास भी बिल्डिंगों को सील किया गया है, जो नक्शे के विपरीत बनाई गई हैं।
नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि शहर में इस तरह से बनाई गई इमारतों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी इमारतें निगम से नक्शों पास करवा कर उनके अनुसार ही बनवाएं, जिससे उनको किसी तरह की कार्रवाई का सामना न करना पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

