नीटू शटरांवाला फिर चुनाव मैदान में, फगवाड़ा सीट से भरा नामांकन पत्र
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 11:31 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): लोकसभा चुनाव में जालंधर से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩे वाले नीटू शटरांवाला एक बार फिर चुनाव मैदान में है। लोकसभा चुनाव में अपने ही परिवार के सभी सदस्यों के मत प्राप्त न करने पर मतदान केंद्र पर ही भबक-भबक कर रोने के चलते मीडिया की सुर्खियां बना था। इस बार नीटू ने फगवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरा है।
अनपढ़ नीटू ने चुनाव अधिकारी को सौंपे अपने और परिवार की संपत्ति के ब्यौरे में बेशक असैस्मैंट वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक आयकर रिटर्न 3,25,583 रुपए और पत्नी नीलम की 2,98,498 रुपए की रूप में दर्शाई है लेकिन चुनाव लडऩे के लिए परिवार के पास सिर्फ 30 हजार की नकदी है। बैंक बैलेंस शून्य है जबकि चल व अचल संपत्ति के नाम पर भी परिवार के पास कुछ नहीं है। एक लाख कीमत की एक मोटरसाइकिल है लेकिन उस पर अभी 70 हजार का बैंक कर्ज बकाया है। इसके अलावा कार्पोरेशन बैंक का 50 हजार का कर्ज भी बकाया है।
हालांकि लोकसभा चुनाव में परिवार के पूरे मत भी हासिल न होने से नीटू शटरांवाल इस कदर हतोत्साहित हो गया था कि भविष्य में कभी चुनाव न लडऩे का प्रण किया था लेकिन मीडिया विशेषकर सोशल मीडिया में रोने वाला वीडियो वायरल होने के बाद नीटू ने जनता का प्यार करार देकर अपना मन बदल लिया।