बेटी की मौत के बाद फूट-फूट कर रोया नीटू शटरांवाला , वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 09:54 AM (IST)

जालंधरः चुनावों के दौरान रोते हुए वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर फेमस हुए नीटू शटरांवाला पर सोमवार को दुखों का पहाड़ टूट गया। पहले नीटू के रोने की वीडियो को लोगों ने मजाक का पात्र बनाया था, लेकिन अस्पताल के बाहर बेटी की जिंदगी की दुआ मांगते हुए नीटू शटरांवाला की रोते हुए की वीडियो दोबारा से वायरल हुई तो उस वीडियो को देखने वालों की आंखें भी भर आईं।

PunjabKesari

रोते हुए नीटू ने कहा कि मेरी कुड़ी चली गई। दिल दा टुकड़ा-सी मेरा। जदों लोकां दे बच्चेयां नाल ऐवें हुंदा सी तो उदों जान निकल जांदी सी। दोवें (ऑटो व कार चालक) कहीं जांदे कि साडा नई कसूर। कसूर ता साडा है, जिहणे अपनी कुड़ी नूं स्कूल पढऩ लई भेजिया सी। मैनूं की पता सी उहणे वापस नी आणा। नीटू शटरांवाला के रोते समय उसके आस-पास खड़े लोग भी भावुक हो गए। नीटू शटरांवाला के चार बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटियां व 2 बेटे हैं। साक्षी दूसरे नंबर की है, जबकि उससे बड़ा एक भाई है। साक्षी की मौत के कई घंटों बाद घर बैठी मां नीलम को इस बारे में बताया गया। साक्षी की मौत की खबर सुनते ही नीटू के घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। 

PunjabKesari

बता दें कि टांडा रोड पर श्री देवी तालाब मंदिर के पास स्कूल से घर लौट रही नीटू शटरांवाला की बेटी ऑटो से गिरकर कार की चपेट में आ गई, जिसके मुंह व सिर से कार का अगला टायर निकल गया तथा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News