Jalandhar : शहर में कल से शुरू होंगे नए कलैक्टर रेट, तैयारियां मुकम्मल

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 11:50 PM (IST)

जालंधर : महानगर में कल से यानी शुक्रवार से प्रापर्टी के नए कलैक्टर रेट लागू होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 23 अगस्त से शहर में प्रापर्टी के नए कलैक्टर रेट लागू होंगे, जिसे लेकर पूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा 23 अगस्त यानी कल से इसे लागू किए जाने की योजना है। बताया जा रहा है कि शहर में कृषि, कमर्शियल और रेजीडेंशियल इलाकों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ौतरी हो सकती है, जबकि नूरमहल एरिया में सबसे ज्यादा 20 से 25 फीसदी तक रेट बढ़ेगा। शहर में माडल टाऊन का इलाका सबसे महंगा बताया जा रहा है।  

इस संबंधी जानकारी देते डी.आर.ओ. नवदीप सिंह ने बताया कि इस संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा कल से यानी शुक्रवार से इसे लागू किया जाएगा। पिछले साल 10 से 70 फीसदी तक कलैक्टर रेट बढ़ाया गया था, इस बार भी रेट को बढ़ाया गया है। बता दें कि शहर के सब रजिस्ट्रार 1 के अंधीन आते इलाके में 5 फीसदी रेट बढ़ाया गया है, जबकि चक्का हुसैना, लंबा पिंड, सुच्ची पिंड, नंगल सलेमपुर, चौगिट्टी गांव में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ौतरी की गई है। सब रजिस्टार 2 में करतारपुर, भोगपुर, लोहियां में 5 फीसदी, शाहकोट शहरी एरिया में 5 और देहात में 2.5 फीसदी रेट बढ़ाए गए हैं, जबिक गोराया में रेट नहीं बढ़ाया गया है। नूरमहल के शहरी एरिया में 20 से 25 फीसदी और देहात एरिया में 5 फीसदी तक कलैक्टर रेट बढाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News