Jalandhar के Posh इलाके में सरेआम गुंडागर्दी, खूब वायरल हो रही Video
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:52 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के पॉश इलाके में स्टूडेंट्स द्वारा सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार न्यू ज्वाहर नगर मार्किट में एक मशहूर कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की गई। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इलाके के लोगों में भी इसके बाद दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि स्टूडेंट्स द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला किया जाता है। इसके साथ ही वह गाड़ी पर भी तेजधार हथियार से हमला करते है। इस घटना की वीडियो घटना स्थल के पास पार्क में मौजूद लोगों ने बनाई। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि घटना स्थल के पास ही पुलिस का नाका होता है। इसके बाद भी सरेआम हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here