पंजाब की सियासत में तहलका मचाने वाले कुंवर विजय प्रताप को लेकर छिड़ी नई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 12:11 PM (IST)

चंडीगढ़ः बेअदबी -गोलीकांड मामले में जांच करने वाली एस. आई. टी. के बहुचर्चित अफ़सर कुंवर विजय प्रताप का इस्तीफ़ा लगभग तय हो जाने के बीच उनकी राजनीतिक पारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि वह नौकरी छोड़ कर अब सीधे पंजाब के राजनीतिक अखाड़े में कूदने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बनेंगे, इसकी फिलहाल किसी भी कांग्रेसी नेता ने पुष्टि नहीं की है लेकिन कहा यही जा रहा है कि वह जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी का दामन थाम सकते हैं। 

कौन है कुंवर विजय प्रताप सिंह
कुंवर विजय प्रताप सिंह बेअदबी -गोलीकांड मामले में जांच करने वाली एस. आई. टी. का बहुचर्चित अफ़सर है। बिहार की पटना यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएट कुंवर विजय प्रताप सिंह मीडिया में अक्सर छाए रहते हैं। वह पहले जालंधर और उसके बाद लुधियाना के पुलिस कमिशनर के तौर पर भी तैनात रहे। पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं और कोटकपूरा गोली कांड की जांच करने वाली विशेष जांच टीम के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन पिछले दिनों पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कोटकपूरा गोली कांड की जांच रिपोर्ट को रद्द करते पंजाब सरकार को नई जांच कमेटी बनाने और उसमें से कुंवर विजय प्रताप को बाहर रखने के आदेश दिए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News