Breaking : स्कूलों में कल की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग के नए निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 07:00 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : जालंधर तथा मोहाली के स्कूलों में कल छुट्टी के ऐलान के बाद अब पूरे पंजाब के उन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में भाग लिया है। बता दें कि इससे पहले मोहाली तथा जालंधर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई थी, लेकिन वहीं अब खबर आ रही है कि कल यानी 16 अगस्त बुधवार को पंजाब के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है, जिन्होंने 15 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लिया है।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी विज्ञप्ति में यह बात कही गई है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्कूलों में बुधवार को छुट्टी रहेगी। लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि 10वीं तथा 12वीं की सप्लीमैंट्री परीक्षाएं पूर्व निर्धारित डेटशीट के अनुसार ही होंगी। 16 अगस्त को 10वीं क्लास का साइंस और 12वीं का राजनीतिशास्त्र, फिजिक्स, जनरल फाऊंडेशन कोर्स की परीक्षाएं हैं, जो 16 अगस्त को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।
दरअससल, आजादी के पर्व पर शिक्षक संस्थानों के स्टूडेंट्स, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलिंटियर्स स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। इसके चलते 16 अगस्त यानि बुधवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है।