पंजाब में बनने जा रहा नया कानून! आज हो सकता हैं बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 09:24 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार बहुत जल्द सख्त सज़ा का प्रावधान करने वाला कानून लाने जा रही है। आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस मुद्दे पर बड़ा ऐलान हो सकता है, और 10 जुलाई को होने वाले पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में यह बिल पेश किया जाएगा। उससे पहले, आज कैबिनेट बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
यह भी बता दें कि आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक का समय भी बदल दिया गया है। पहले यह बैठक सुबह 10 बजे होनी थी, लेकिन अब इसे शाम 6 बजे कर दिया गया है। 10 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें पेश किए जाने वाले बिलों को लेकर कैबिनेट मीटिंग में मंथन होगा।
खास तौर पर, बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सज़ा संबंधी प्रस्तावित बिल पर गहन चर्चा की जाएगी। वहीं, बिक्रम सिंह मजीठिया पर हुई कार्रवाई का सभी विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं और विधानसभा में भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। इसके जवाब में सरकार द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है।