Chandigarh में हुए धमाके पर नया Update, पढ़ें...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 11:09 AM (IST)

पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ में हुए बम धमाके को नई अपडेट सामने आई है। यहां सेक्टर-26 में धमाका करके बाइक सवार शहर से भाग कर मोहाली के रास्ते फरार हो गए। हमलावर युवक मोहाली से आए थे और घटना के बाद मोहाली ही चले गए, लेकिन किसी ने उन्हें नहीं रोका। इससे चंडीगढ़ पुलिस की सतर्कता और गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पी.आर.सी. विंग वाहन चौराहों और लाइट प्वाइंटों पर तैनात हैं। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस नाकेबंदी के कारण ब्लास्ट करने वालों को नहीं पकड़ सकी। आरोपी सेक्टर-26 थाने के सामने से बाइक पर आया और उसके पीछे पीछे चला गया।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बाइकर्स जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से वापस चले गए। बाइक सवार युवक क्रिकेट स्टेडियम नजदीक लाइट प्वाइटों से होते हुए सेक्टर 49/50/46/47 लाइट प्वाइंट से होते हुए चंडीगढ़ में दाखिल हुए। इसके बाद सेक्टर-45/46 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-33/32 छोटे चौराहे पर पहुंचे। वहां से सेक्टर-20 गुरुद्वारा साहिब, सेक्टर-20/19 लाइट प्वाइंट, सेक्टर-19/27 लाइट प्वाइंट और सेक्टर-26/7 चौक पहुंचे। वहां से क्लब के बाहर थाने के सामने धमाका किया। इसके बाद बाइक सवार युवक उसी रास्ते से वापस मोहाली की ओर चले गए। कैमरे में बाइक पर पीछे बैठा एक युवक बैग लिए नजर आ रहा है।

अंधेरा होने के कारण फोटो साफ नहीं आई

चंडीगढ़ पुलिस ने धमाका करने वाले बाइक सवार युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की। बाइक सवारों को मोहाली से आते और उसी रास्ते से जाते हुए कैमरे में कैद हो गए। अंधेरा होने के कारण फोटो साफ नहीं दिख रही है। आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था। कई जगहों पर इन्हें साइकिल ट्रैक पर बाइक रेसिंग करते हुए भी कैद किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News