Punjab: नए Order से तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों में खलबली, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:13 AM (IST)

जालंधर: एडीशनल चीफ सैक्रेटरी रैवेन्यू पंजाब अनुराग वर्मा ने राज्य भर के डिप्टी कमिश्नरों को प्रॉपर्टी संबंधी इंतकालों को टाइम बाउंड निपटाने को लेकर जारी आदेशों ने एस.डी.एम, जिला रैवेन्यू अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों में खलबली मची दी है।
अनुराग वर्मा ने गत कल विडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए की गई मीटिंग के दौरान आदेश जारी किए है कि 30 अप्रैल तक कोई भी इंतकाल जिस पर कोई विवाद नहीं है, मंजूरी को लेकर पैंडिंग नहीं रहना चाहिए।एडीशनल चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि राज्य भर में 17 अप्रैल तक पटवारियों की आई.डी में 31072, कानूनगो की आई.डी में 21413 और सर्किल रैवेन्यू अधिकारियों की आई.डी में 17789 इंतकाल पैंडिंग चल रहे है। एडीशनल चीफ सेक्रेटरी के आदेश जारी होते ही आज जिला में तैनात सभी नायब तहसीलदार और पटवारी आज छुट्टी वाले दिन भी पैंडेंसी क्लियर करने को जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में काम करते दिखाई दिए।
आज गुड फ्राई-डे को लेकर सरकारी छुट्टी के होने के बावजूद कॉम्प्लेक्स में स्थित पुरानी तहसील, सब रजिस्ट्रार बिल्डींग में अधिकारियों और कर्मचारियों की खूब चहल-पहल दिखाई दे रही थी। हरेक नायब तहसीलदार अपने कार्यालय में बैठ रैवेन्यू रिकार्ड को जांच रहा था और जिन इंतकाल में कोई कमी नहीं है उसे अप्रूवल देने का काम किया गया। उल्लेखनीय है कि केवल जालंधर जिला से संबंधित तहसीलों व सब तहसीलों के ऐसे 1650 के करीब इंतकालों का भी विवरण शामिल है, जिसे दर्ज या खारिज करने के निर्धारित समय अवधि समाप्त हो चुकी है, फिर भी इन इंतकालों का संबंधित अधिकारियों ने कोई निपटारा नहीं किया है।
अनुराग वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। जबकि इंतकाल दर्ज या खारिज करने में हो रही अनावश्यक देरी एक ओर जहां जनता के लिए शर्मिंदगी का कारण बनता है, वहीं दूसरी ओर रिश्वतखोरी की संभावना भी पैदा करता है।एडीशनल चीफ सेक्रेटरी ने निर्देश दिया कि डिप्टी कमिश्नर अपने सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के साथ रोजाना बैठक आयोजित कर इस संबंध में स्थिति की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी पेंडिंग इंतकालों का निपटारा 30 अप्रैल 2025 तक कर दिया जाए। अगर इसके बाद भी कोई विवाद रहित इंतकाल लंबित पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जालंधर की तहसीलों व सब तहसीलों में पेंडिंग इंतकाल का विवरण
जालंधर जिला के अधीन आती सभी तहसीलों और सब तहसीलों में निर्धारित समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद बड़ी तादाद में इंतकाल पेंडिंग है।
1. जालंधर तहसील -1 में 583 इंतकाल
2. जालंधर तहसील-2 में 317 इंतकाल
3. गोराया में 118 इंतकाल
4. फिल्लौर में 46 इंतकाल
5. नूरमहल में 235 इंतकाल
6. नकोदर में 95 इंतकाल
7. आदमपुर में 22 इंतकाल
8. करतारपुर में 27 इंतकाल
9. शाहकोट में 78 इंतकाल
10. भोगपुर में 36 इंतकाल
11. लोहिया में 25 इंतकाल
12. मेहतपुर में 21 इंतकाल
पंजाब रैवेन्यू अधिकारियों को अब 45 दिनों की बजाय 30 दिनों में इंतकाल दर्ज करने होंगे इंतकाल
पंजाब सरकार ने रैवेन्यू अधिकारियों को अब 45 दिनों के बजाय 30 दिनों में इंतकाल दर्ज करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में यह कदम नागरिकों को तेज और पारदर्शी सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। पहले इंतकाल दर्ज करने की अधिकतम समय सीमा 45 दिन थी, जिसे घटाकर 30 दिन कर दिया गया है। इससे पहले इंतकाल दर्ज करने के लिए सरकार ने 45 दिन फिक्स कर रखे थे, जिसमें पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार लेवल पर हरेक को 15-15 दिन दिए गए थे। जिसे अब कम करके तीनों अधिकारियों के लेवल पर 10-10 दिन कर दिया गया है।