पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, Private Hospitals को लेकर नए आदेश जारी
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 02:40 PM (IST)
अमृतसर: अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सरकारी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अब पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल अपने स्तर पर नियमों के तहत कमेटी बनाकर मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दे सकेंगे।
सरकार के इस फैसले से जहां मरीजों की परेशानी दूर होगी, वहीं तय समय पर समिति की बैठक होने से कई महत्वपूर्ण जिंदगियां भी बच जाएगी। इसको लेकर सरकार ने राज्य भर के कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस निजी अस्पतालों को मंजूरी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब में किडनी ट्रांसप्लांट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के नियमों के तहत मरीज खून के रिश्ते को किडनी दान कर सकता है। सबसे पहले, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मंजूरी गुरु नानक देव अस्पताल में मेडिकल सुपर स्टैंड की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा दी जाती है। समिति में चार सदस्य मामलों की सुनवाई करते हैं। इस बीच मामलों की संख्या अधिक होने के कारण मरीजों को अपनी बारी के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था।