पंजाब में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक के लिए नए आदेश जारी

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 05:49 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह के निर्देश पर आज जिले में धान की कटाई के दौरान चलने वाली कंबाइन मशीनों के मालिकों के साथ मीटिंग करते हुए जिला प्रशासन ने कटाई के दिनों में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही कंबाइन चलाने की अपील की है।

क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी(आर.टी.ए.) इंदरपाल ने स्थानीय जिला प्रशासकीय काम्प्लैक्स में किसानों, आढ़तियों और कंबाइन मालिकों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि कंबाइन केवल निर्धारित समय के दौरान ही चलाई जाएं। उन्होंने बताया कि जिस दौरान मशीनों को चलाकर धान की नमी को निर्धारित मात्रा (17 प्रतिशत) में रखा जाएगा ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि फसल में नमी की मात्रा अधिक होगी तो खरीद में देरी हो सकती है। इसलिए नमी पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

new order

धान की खरीद के संबंध में आर.टी.ए. इंदरपाल ने बताया कि सरकार की ओर से इस बार धान की खरीद 16 सितम्बर से शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कंबाइन निर्धारित समय का उल्लंघन करती पाई गई तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य कृषि अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि कटाई केवल कंबाइन और सुपर एस.एम.एस. मशीनों का उपयोग करके ही सुनिश्चित की जाए। जिला खाद्य सप्लाई अधिकारी जितिन वर्मा ने कंबाइन मालिकों से कहा कि कंबाइन हार्वेस्टर केवल पकी फसल की कटाई को सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

मीटिंग के दौरान मार्कफैड के जिला प्रबंधक बलजिंदर सिंह, पनसप के अधिकारी काबल सिंह, मार्कीट कमेटी से भूपिंदर सिंह लेखाकार, खाद्य सप्लाई विभाग से हरीश कुमार, ए.एफ.एस.ओ. बलाचौर मनजीत सिंह, वरिंदर कुमार, इंस्पैक्टर कुलजिंदर सिंह दुग्गल, सहायक कृषि इंजीनियर चंदन शर्मा, कंबाइन मालिक गुरविंदर सिंह मान, परमजीत, हरनेक सिंह, भूपिंदर सिंह, हरमीत सिंह, जसवीर सिंह, परदीप कुमार, सुखमनप्रीत सिंह, बलकार सिंह, गुरविंदर सिंह और गुरचरण सिंह आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News